लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आगरा के ‘शाहजहां गार्डन’ का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने ‘शाहजहां गार्डन’ का नाम अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की मांग की है। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने इस संबंध में सीएम योगी को पत्र भी लिखा है। बता दें कि शाहजहां गार्डन आगरा जिले में ताजमहल और आगरा किले के बीच बना एक हरा-भरा उद्यान है। बता दें कि इससे पहले भी यूपी सरकार कई शहरों के नाम बदल चुकी है। वहीं समाजवादी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के इस मांग को फैशन बताया है।
अहिल्याबाई होल्कर के नाम से मिलेगी प्रेरणा
बेबी रानी मौर्य ने कहा, ‘‘हां, मैंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा है और शाहजहां गार्डन का नाम रानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने का मेरा प्रस्ताव जल्द ही मूर्त रूप लेगा। अहिल्याबाई ने महिला सशक्तीकरण के लिए बहुत कुछ किया था।’’ वहीं नाम बदलने की मांग करने के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं आगरा की बेटी हूं और हमेशा महान अहिल्याबाई होल्कर से प्रेरणा लेती रही हूं, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया। यह मुद्दा मेरे दिल के बहुत करीब है। इसलिए मुझे लगता है कि इस उद्यान का नाम बदलने से लोगों, खासकर महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।’’ आगरा देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेबी मौर्य ने नाम बदलने की विभिन्न मांगों के संबंध में कहा, ‘‘जब हमारे पास इतने सारे ‘रोल मॉडल’ हैं तो मुझे लगता है कि हमें उन पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और इस तरह के नाम बदलने में कुछ भी गलत नहीं है।’’ साभार इन्डिया टीवी