नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि अगर ‘बड़े लोग’ उनसे डरते हैं, तो इसका मतलब है कि वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर हो गए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार की फीडबैक यूनिट द्वारा ‘राजनीतिक खुफिया जानकारी’ जुटाने के आरोपों के मद्देनजर यह पहला बयान है। CBI ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित फीडबैक यूनिट ने कथित तौर पर ‘राजनीतिक खुफिया जानकारी’ एकत्र की है। हालांकि, AAP ने आरोप का खंडन किया है।
CBI ने अपनी शुरुआती जांच के आधार पर एक रिपोर्ट में सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की सिफारिश की है। वहीं, एलजी वीके सक्सेना ने CBI को इस मामले की जांच के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी ने मुझ पर नए आरोप लगाए हैं कि 2015 से मैं उनकी जासूसी में लगा हूं। अगर इतने बड़े लोग, जिनका वजूद CBI, ED और पेगासस के सहारे विपक्षी नेताओं के खिलाफ साजिश रचने पर टिका है और मुझसे डरे हुए हैं तो लगता है कि मैं भी मोदी के बराबर हो गया हूं।’