उत्तर प्रदेश के बागपत में शादी समारोह में बारातियों को पनीर नहीं मिलने पर बवाल हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों के समझाने के बाद भी बराती नहीं माने। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और कुछ देर बाद मारपीट में बदल गई। घरातियों और बरातियों के बीच जमकर लात-घूसे और डंडे चले। मामला बढ़ने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने झगड़ा करने वालों पर लाठियाँ बरसाईं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से बुधवार (8 फरवरी 2023) को बागपत में बारात आई थी। मैरिज होम में शादी का कार्यक्रम था। दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं मिलने पर बवाल हो गया। साथ ही डीजे पर मनमर्जी गाना न बजाने और डांस करने को लेकर बरातियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदल गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घराती और बाराती पक्ष में जमकर लाठी-डंडे और बेल्ट चले। यही नहीं, एक व्यक्ति दूसरे पक्ष के लोगों को चारपाई के पाये को ही मारने के लिए उठा लाता है, तभी एक महिला उसे रोकती है। लेकिन वह फिर भी नहीं मानता है