पेरिस के बाद देश के दूसरे बड़े शहर मस्से से सामने आ रहे वीडियोज में पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ती हुई और लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हिंसा फैलाने के आरोप में इस शहर में अब तक 56 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
वहीं सेंट्रल पेरिस में भारी पुलिस बल तैनात है. इस वजह वहां अब प्रदर्शनकारी बाहर निकल कर उपद्रव नहीं कर पा रहे हैं.
इस बीच, पुलिस की गोली से मारे गए किशोर नाहेल एम के अंतिम संस्कार में भारी तादाद में लोग शामिल हुए. एक ट्रैफिक स्टॉप पर न रुकने पर नाहेल को एक पुलिसकर्मी ने बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी थी.
देश की सड़कों पर लगभग 45 हजार पुलिसकर्मी हालात काबू करने में जुटे हैं.
गृह मंत्री जेराल्ड दारमेनिन ने हिंसा रोकने में जुटे पुलिसकर्मियों की तारीफ की है और कहा कि उनकी वजह से पिछली रात ‘तुलनात्मक’ रूप से शांत रही.
गृह मंत्रालय ने कहा है हिंसा करने के आरोप में 486 ताज़ा गिरफ्तारियां हुई हैं.
शुक्रवार को 1300 गिरफ़्तारियां हुई थीं. वहीं गुरुवार को 900 लोगों को पकड़ा गया था.
इस बीच, मस्से में शनिवार शाम पुलिसकर्मी और उपद्रवी भिड़ते रहे. इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो फुटेज में पुलिस आंसू गैस छोड़ती दिख रही है.
इसमें शहर के बीचोबीच ला केनबिये में पुलिसकर्मी और उपद्रवी एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं.
फ्रेंच मीडिया की रिपोर्टों में पुलिस और हिंसा, आगजनी पर उतारू लोगों के बीच पिछले एक घंटे से टकराव चल रहा है.