Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने ट्वीट कर कुछ नई पाबंदियों की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. एलन मस्क अक्सर अपने फैसले से लोगों को चौंकाते आए हैं. हाल ही में एलन मस्क ने ट्वीट कर कुछ नई पाबंदियों की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. हालांकि ये लिमिट टेम्परेरी रूप से लागू की गई हैं.
ट्विटर की नई पॉलिसी में यह है बदलाव
नई पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले अकाउंट यानी ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइट अकाउंट्स हर रोज 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे. इसके अलावा एक दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स सिर्फ 600 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे. साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है वो एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट ही देख सकेंगे.
मस्क ने कहा- लूटा जा रहा हमारा डेटा
ट्विटर के मालिक मस्क ने पोस्ट किया, हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा थी। एआई का काम करने वाली लगभग हर कंपनी, स्टार्टअप से लेकर पृथ्वी के कुछ सबसे बड़े निगमों तक, बड़ी मात्रा में डेटा स्क्रैप कर रही थीं। रिपोर्टों में कहा गया है कि ट्विटर के कई हालिया बदलावों की तरह यह ताजा कदम भी उलटा पड़ सकता है।