मुंबई:
अदाकारा स्वरा भास्कर अक्सर नरेंद्र मोदी हुकूमत और आर एस ऐस पर हमला करती नज़र आती हैं।उन्होंने अपने ऑफीशियल टविटर हैंडल से ट्वीट करते हुए संघ पर निशाना साधते हुए लिखा कि आज तक मैं जतिनों से मिली हूँ उनमें सबसे घटिया संघी है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि किसी बड़े फ़िल्म स्टार का तलाक़ हो या किसी फ़िल्म स्टार के बच्चे की पैदाइश या उनके नाम रखने की बात हो,या किसी इन्सानी हुक़ूक़ के कार्यकर्ता का हिरासत में क़तल हो । संघी ये दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं कि उनका दिल कितना है।
उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग सहमति जताते हुए तबसरा कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूज़र ने उनकी बात की हिमायत करते हुए लिखा है संघी सिर्फ दिल से ही नहीं बल्कि दिमाग़ से भी ख़ाली है। उबैद क़ाज़ी टविटर एकाऊंट से कमंट किया गया है कि जब मैं संघी जुमला पढ़ता हूँ तो मेरे दिमाग़ में उस से पहले नफ़रत लफ़्ज़ आजाता है, ये उस की पहचान है।