दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज 10 मार्च को दोपहर बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी ईडी रिमांड को लेकर जोरदार बहस हुई। ईडी ने उनकी 10 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बाद में शाम को कोर्ट ने कहा कि वो सिसोदिया को 7 दिनों के लिए ईडी की रिमांड में सौंप रहा है। दूसरी तरफ सीबीआई वाले मामले में सिसोदिया ने जमानत मांगी थी। जिस पर अदालत ने 21 मार्च अगली तारीख लगा दी।