तेजस्वी यादव को CBI द्वारा दिए गए समन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम अलग हो गए. 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है. इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं?:
तेजस्वी को समन मिलने पर शिवसेना नेता संजय रावत ने कहा कि- PM को विपक्ष ने जो पत्र लिखा है, उसमें महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे है,उसमें तेजस्वी यादव के भी हस्ताक्षर हैं और अब यह कार्रवाई हो रही. 2 दिन से लालू यादव और उनके परिवार के पर यह रेड चल रही है. सरकार आपातकाल नहीं बल्कि तानाशाही से भी ऊपर उठकर यह कर रही है.
शुक्रवार को तेजस्वी के दिल्ली आवास पर कई घंटों तक ED की छापेमारी चली. उनकी बहन मीसा भारती के घर भी कई घंटों तक छापेमारी हु