Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल फिलहाल खुलने की संभावना नहीं है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली (Delhi) में स्कूल (Schools in Delhi) खुलने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर यह बात कहीं. उनसे पूछा गया था कि जिस तरह पड़ोसी राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है क्या आप लोग भी स्कूल को खोलने के बारे में सोच रहे हैं? मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा-, नहीं-नहीं, अभी नहीं, जो अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि थर्ड वेव आएगी, तो जब तक वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो जाता, हम बच्चों के साथ रिस्क नहीं लेंगें.