भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफ़ग़ानिस्तान संघर्ष में मारे गए। वह अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के लिए अफ़ग़ानिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहे थे। अमेरिकी सुरक्षा बलों के वहाँ से निकलने के बीच अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच जंग छिड़ी है। कंधार में इसी को कवर करने के दौरान शुक्रवार को दानिश सिद्दीकी संघर्ष का शिकार बन गए। वह अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के साथ रिपोर्टिंग कर रहे थे।
भारत में अफ़ग़ानिस्तान के एंबेसडर फरीद ममुंडज़ाय ने ट्वीट किया, ‘कल रात कंधार में एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद ख़बर से गहरा दुख हुआ। भारतीय पत्रकार और पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के साथ थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था। उनके परिवार और रॉयटर्स के प्रति संवेदना।’
सिद्दीकी ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि ली थी। उन्होंने 2007 में जामिया में एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की थी। पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता फ़ोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी ने एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में अपना करियर शुरू किया था और बाद में फोटो पत्रकारिता में चले गए। वह फ़िलहाल अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम कर रहे थे।
Reuters journalist @dansiddiqui was killed while covering a clash between Afghan security forces and Taliban fighters near a border crossing with Pakistan, an Afghan commander said https://t.co/Uq33s4rI5Z pic.twitter.com/DL0XG3CAok
— Reuters (@Reuters) July 16, 2021
रॉयटर्स के अध्यक्ष माइकल फ्रिडेनबर्ग और प्रधान संपादक एलेसेंड्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा है, ‘दानिश एक उत्कृष्ट पत्रकार, एक समर्पित पति और पिता और एक बहुत प्यारे सहयोगी थे। इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं।’