डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim) को एक बार फिर 40 दिन के पैरोल दे दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग अब इस पैरोल को लेकर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि आखिरी 40 दिन की पैरोल पिछले साल 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी। पैरोल पर बाहर आने के बाद राम रहीम 40 दिन यूपी के बरनावा आश्रम में रहेगा सोशल मीडिया पर राम रहीम को मिले पैरोल पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal, DCW) ने कहा कि “बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है, बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं। देशवासी अपनी बेटियों को बचायें, बलात्कारी आजाद घूमेंगे!” इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने तो सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफ़ा भी मांग लिया है। उदित राज ने लिखा कि अब भी किसी को शक है कि क़ानून सबके लिये बराबर है तो भ्रम तोड़ दे। राम रहीम को 6 बार पैरोल दिया जा चुका है और अब 7वें बार मिलने जा रहा है। बीजेपी के लिये सोने की अंडा देने वाली मुर्गी बन गया है।