जोशीमठ में तमाम समस्याओं के बावजूद अभी तक बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से जारी है लेकिन आने वाले समय में यहां रह रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जोशीमठ में करीब 70 बिजली के खंभे और कुछ ट्रांसफार्मर झुकना शुरू हो गए हैं। इस समस्या को देखते हुए जोशीमठ में मौजूद उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जोशीमठ शहर में संभावित बिजली आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए काम किया जा रहा है।
UPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि 33/11kv क्षमता का एक सब-स्टेशन पानी के रिसाव वाली जगह से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में जिस जगह पर सब-स्टेशन स्टेशन है अगर वहां भी जमीन धंसने के हालात पैदा होते हैं तो उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन को करीब 23 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।