अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah in Ahmedabad) से पहले वेजलपुर कि कुछ सोसाइटी के लोगों को घर खिड़की दरवाजे बंद रखने का आदेश दिया है. अमित शाह आज (11 जुलाई) वेजलपुर के इन इलाकों में हाल ही में नए बनाए गए पार्टी प्लॉट और कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
पुलिस ने वेजलपुर में आई स्वामीनारायण और स्वाति अपार्टमेंट समेत कई सोसाइटी के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि अमित शाह जेड प्लस सिक्योरिटी में हैं और वीआईपी गेस्ट के यहां पर आने की वजह से घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखी जाएं.
दरअसल, इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है. इसके मुताबिक, पुलिस ने सोसाइटी के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि जिस कम्युनिटी हॉल में गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं उसके साइड आने वाले खिड़की और दरवाजे बंद रखे जाएं, अगर बंद नहीं किए गए तो कार्रवाई की जाएगी.