Sakshi Malik retirement : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव संपन्न होने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik retirement) ने बड़ा ऐलान किया है।साक्षी ने कहा है कि” मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं; WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया है”।संजय कुमार सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। इस फैसले से नाराज साक्षी मलिक ने अपना दर्द बयां किया है।इस ऐलान के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाने से पहले अपने जूते उतारकर मंच पर रख दिए और रोते हुए अपनी बात रखी।
भावुक साक्षी ने कहा, “मैं निराश हूं और मैं अब कुश्ती में प्रतिस्पर्धा नहीं करूंगी।”
संजय पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं, जिन्हें ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश फोगट के नेतृत्व में पहलवानों के एक समूह द्वारा लंबे आंदोलन के बाद पद से हटा दिया गया था।
रोते – रोते सीढ़ियों से भागीं पहलवान साक्षी