नई दिल्ली: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने केरल में एक साथ PFI के 56 जगहों पर छापेमारी की है.
इनमें PFI के कई मेंबर्स के घर भी शामिल हैं. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, अलप्पुझा और मलप्पुरम जिलों में छापे मारे गए हैं.सूत्रों के मुताबिक NIA की आज की कार्रवाई के कई आधार हैं.
दरअसल, गृह मंत्रालय से प्रतिबंधित होने के बाद PFI अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से संपर्क में था, जिसके जरिए फंड जुटाने की कोशिश की जा रही थी.
जांच एजेंसियों के मुताबिक किसी दूसरे नाम पर पीएफआई को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. आज की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जो PFI मेम्बर हैं. इसके साथ ही कुछ PFI के ओवरग्राउंड वर्कर हैं. यानी की अधिकारिक रूप से उस संगठन में शामिल नहीं हैं, लेकिन काम PFI के लिए कर रहे हैं.