मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना थानाक्षेत्र में कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक बुढाना थाना क्षेत्र के बसी खुर्द गांव में शनिवार को राम किशन की पत्नी सुमन अपने घर में मृत पाई गयी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुमन के परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर लगातार उसे परेशान करते थे और उन्होंने ही सुमन की हत्या की है। पुलिस ने सुमन के पति और ससुराल के तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में जिले के ककरोली इलाके में रहने वाली शायस्ता बेगम नाम की एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शायस्ता ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।