केरल के कोच्चि में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. केरल पुलिस की जांच के मुताबिक डोमिनिक मार्टिन ने अकेले ही इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस इसको लेकर अपनी जांच जारी रखेगी कि क्या ब्लास्ट में मार्टिन के अलावा और लोग भी शामिल थे या नहीं. कल मार्टिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मार्टिन पर यूएपीए, एक्सपोलिसिव एक्ट, धारा 302 और 307 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
आज डोमिनिक मार्टिन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. केरल पुलिस ने कहा है कि ब्लास्ट के बाद जांच तेजी से चल रही है और सभी एंगल की जांच की जा रही है. पुलिस अभी ब्लास्ट को लेकर किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी कि आज कोर्ट में पेश करके आरोपी डोमनिक मार्टिन की रिमांड ली जाए और उसके बाद उससे पूछताछ की जाए.पुलिस डोमनिक को उन सभी जगहों पर ले जाएगी, जहां से उसने बम बनाने का सामान खरीदा था. इसके अलावा वो उसको कन्वेंशन सेंटर में भी ले जाएगी, जहां ईसाई धार्मिक सभा में उसने ब्लास्ट को अंजाम दिया. ब्लास्ट के बाद मार्टिन ने सरेंडर कर दिया था और ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी. सरेंडर से पहले एक वीडियो जारी कर उसने कहा था कि सभा में देश विरोधी बातें की जा रही थीं (साभार TV नाइन भारत)