नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाना होगा।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. आईआईटी, दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिस भी चेक करना होगा, जिसमें हर पद के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी है.
आईआईटी दिल्ली द्वारा निकाली गई वैकेंसी के तहत कुल मिलाकर 19 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसमें निम्नलिखित पोस्ट शामिल हैं.
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर: 2 पोस्ट
प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर: 7 पोस्ट
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर: 1 पोस्ट
डिप्टी रजिस्ट्रार: 2 पोस्ट
असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 3 पोस्ट
मेडिकल ऑफिसर: 2 पोस्ट
असिस्टेंट स्टूडेंट काउंसलर: 2 पोस्ट
कितनी है एप्लिकेशन फीस?
इच्छुक उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे ग्रुप-ए पोस्ट के लिए जरूरी एप्लिकेशन फीस भरकर फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और महिलाओं को एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है।
कैसे करना है अप्लाई?
ऊपर बताए गए पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म को रिक्रूटमेंट सेल, Room No. 207/C-7, डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस, आईआईटी दिल्ली, हौज-खास, नई दिल्ली- 110016 में भेजना होगा.
उम्मीदवारों को बताया जाता है कि एक बार एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जाएगा. इसके अलावा, ऑनलाइन एप्लिकेशन में किसी भी तरह की जानकारी में बदलाव के लिए विंडो भी ओपन नहीं की जाएगी.