नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार का गठन हुए 29 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कैबिनेट विस्तार दो से तीन दिनों में हो जायेगा, वहीं डिप्टी सीएम फडणवीस ने एक तारीख निर्धारित करने से इनकार कर दिया लेकिन यह कहा कि मंत्रियों को विभागों को जल्द ही आवंटित किया जाएगा।
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के लिए एकनाथ शिंदे गुट के सामने “आंतरिक अशांति” जिम्मेदार है।
सूत्र ने कहा कि असली बात यह है कि विधायकों को इस हकीकत से रूबरू कराया जाए कि वे सभी अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते और सभी विधायक मंत्री नहीं बन सकते।
बीजेपी अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी अभी वेट एंड वाच की स्थिति में है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि हमें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिंदे गुट पर नजर डालें तो वहां 50 विधायक हैं। इनमें 40 विधायक शिवसेना के हैं। हर कोई मंत्री बनना चाहता है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में सीएम सहित 43 मंत्री हो सकते हैं।