भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके ख़िलाफ़ दहेज मांगने और विवाहेतर संबंध रखने के आरोप लगाए हैं.
हसीन जहां ने अपनी याचिका में कहा है कि मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ दायर आपराधिक मामला चार साल से लंबित पड़ा हुआ है.
अपनी याचिका में हसीन जहां ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.हसीन जहां ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी ने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ दौरों पर सेक्स वर्कर्स के साथ संबंध बनाए.
मोहम्मद शमी हसीन जहां के सभी आरोपों को खारिज करते रहे हैं.
हसीन जहां ने कलकत्ता हाई कोर्ट के 28 मार्च 2023 के आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
हाई कोर्ट ने हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच विवाद पर स्थानीय सत्र अदालत के फ़ैसले को ख़ारिज करने से इनकार कर दिया था.सत्र अदालत ने मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ जारी गिरफ़्तारी वारंट पर रोक लगा दी थी.