नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस को कोर्ट में प्रमाणित करना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, यह चुनौती इसलिए भी है कि अब तक पुलिस के पास वारदात की कड़ियां जोड़ने वाले पुख्ता सबूत नहीं हैं।
TV9 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर जो हड्डियां व अन्य सबूत मिले हैं, वह कोर्ट में उठने वाले सवालों के जवाब में पर्याप्त नहीं हैं।
ऐसे में पुलिस अब श्रद्धा की खोपड़ी व अन्य बॉडी पार्ट की तलाश तेज कर दी है. इसी के साथ पुलिस आफताब की उस मित्र दंपत्ति को भी पूछताछ के लिए तलब किया है, जिसने उसे छतरपुर पहाड़ी वाले फ्लैट में रखवाया था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब पूनावाला की निशानदेही पर महरौली के जंगल के नाले से कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं।
दावा किया जा रहा है कि यह हड्डियां श्रद्धा के शरीर के पिछले हिस्से की हो सकती हैं, इसमें भी एक बड़ा बॉडी पार्ट पीछे के हिस्से से रीढ के हड्डी के नीचे का है।
पुलिस इन सभी हड्डियों को फोरेंसिक टेस्ट के लिए एफएसएल भेज दिया है, पुलिस को आशंका है कि कमरे के नीचे की हड्डी से केस में आगे पढ़ने के लिए पर्याप्त तथ्य मिल जाएंगे।
बता दें कि अब तक पुलिस ने कुल 13 बॉडी पार्ट्स बरामद किए हैं, जबकि अभी भी 22 पार्ट्स बरामद होने बाकी हैं।
पुलिस के मुताबिक महरौली के जंगलों में छानबीन के दौरान भी कुछ हड्डियां व इंसानी शरीर के हिस्से मिले हैं, हालांकि यह सभी हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त और सड़े गले हैं।
पुलिस ने इन हिस्सों को भी बतौर एविडेंस उठा लिया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि ये बॉडी पार्ट्स श्रद्धा के ही हैं या किसी और के, ऐसे में इनकी भी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि फ्लैट में किचन में खून के धब्बे मिले हैं. इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए फ्रीज को केमिकल से साफ कर दिया था।
ऐसे में फ्रीज में खून के ट्रेसेज तलाशने के लिए पुलिस ने पूरा फ्रीज ही फोरेंसिक लैब पहुंचा दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि लेजर टेस्ट के दौरान फ्रिज में लगे खून के धब्बों की पहचान हो जाएगी।
दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रद्धा के पिता और भाई का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. इनके डीएनए का बरामद हड्डियों के डीएनए से मिलान किया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि डीएनए मैच कर जाएगा. इससे पुलिस की चार्जशीट तैयार करने में मदद मिलेगी।
हालांकि श्रद्धा के पिता ने मंगलवार को ही इस प्रक्रिया के परिणाम पर भरोसा जताने से मना कर दिया था।
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या तो कमरे में किया था, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद वह शव को घसीट कर बाथरूम में लाया और उसके 35 टुकड़े किए।
शव को काटते समय आरोपी शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और इससे निकलने वाला खून भी आसानी से बह जाए.