नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में इस पूरे सप्ताह बारिश होती रहेगी. जिससे एनसीआर में ठंढ तो बढ़ेगी लेकिन प्रदूषण नियंत्रित होगा. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा भी चलती रहेगी.
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बारिश शुरू (Noida Weather) हुई, जो मई के पहले सप्ताह तक जारी है. इस महीने में एनसीआर की गर्मी बहुत बदनाम थी, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ और ही है. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार मई के पहले सप्ताह में बारिश लगातार होगी, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, यानी मौसम अनुकूल नहीं रहेगा. आईएमडी के अनुसार इस पूरे सप्ताह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में बारिश होती रहेगी. इस बीच 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.