एक्टर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म तूफान को लेकर खूब शोर मचा हुआ है. फिल्म अगले हफ्ते 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है. अब रिलीज से पहले तूफान को ट्विमटर पर #Boycott Troofan ट्रेंड हो रहा है. हेटर्स ने फिल्म पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया है.
हेटर्स ने फिल्म की फोटो साझा कर इसे खूब ट्रोल किया है. लोगों ने #BoycottToofan, #Boycott love jihad जैसे हैशटैग्स के साथ ट्विपटर पर तूफान के खिलाफ जमकर बखेड़ा खड़ा किया है. कुछ ने इसे भारतीय संस्कृति और धर्म के खिलाफ बताया है.