लखनऊ:समाजवादी पार्टी पहले दिन से ही राज्य में जातिगत जनगणना की मांग कर रही है. अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने विधानसभा में इसकी मांग की. लेकिन अब बीजेपी ने सपा की इस मांग की काट खोज ली है.
Abpके मुताबिक कन्नौज से बीजपी के सांसद सुब्रत पाठक ने अपनी एक मांग रखते हुए कहा, “अखिलेश जी जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं तो मैं उसमें धार्मिक जनगणना की मांग जोड़ता हूं, क्योंकि विभाजन संप्रदाय के आधार पर हुआ था. उस समय देश में 7% अल्पसंख्यक थे, अब कितने हैं? कितने मुस्लिम, ईसाई हैं इसकी जनगणना होनी चाहिए.”
सपा के ओर से लगातार राज्य में जातीय जनगणना कराने की मांग की जा रही है. उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दलों से भी इसपर सहयोगी मांगा था. तब बीजेपी गठबंधन के निषाद दल और अपना दल एस के अलावा ओम प्रकाश राजभर ने भी इसका समर्थन किया था.
अब राज्य में बीजेपी समाजवादी पार्टी की जातीय जनगणना वाली मांग के खिलाफ अपनी धार्मीक जनगणना की मांग रखेगी. इसका असर आने वाले चुनाव पर देखा जा सकता है.