कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं.राहुल गांधी की ये तस्वीर कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर नितिन अग्रवाल ने पोस्ट की है.
तस्वीर में राहुल के साथ दिख रहे शख़्स प्रदीप सिंह हैं जिन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी का स्वागत किया है.
इस दौरान राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भी गए. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राहुल गांधी की नई तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में राहुल गांधी नए लुक में नज़र आ रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नज़र आए थे.
संसद सत्र और हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस अधिवेशन में भी राहुल इसी लुक में दिखे थे. बढ़ी दाढ़ी के कारण कुछ बीजेपी से जुड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज़ भी कसा था.