तेलंगाना की नई कांग्रेस सरकार ने एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है, जिसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है. अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के सबसे अमीर विधायक हैं.
साल 2018 के चुनावी हलफनामे के अनुसार चंद्रयानगुट्टा विधायक अकबरुद्दीन के पास 7.93 करोड़ की चल संपत्ति थी. साल 2023 में उनकी संपत्ति उनकी चल संपत्ति बढ़ी है. चुनाव आयोग को दी गई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अकरुद्दीन के दो आवासीय प्रोपर्टी हैदराबाद में और दो बेंगलुरु में है.अब उनकी कुल संपत्ति 11.45 करोड़ रुपये हैं. वहीं उनके ऊपर 6.05 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. द हिंदु के मुताबिक अकबरुद्दीन के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चार प्राथमिकी दर्ज हैं. अकबरुद्दीन औवेसी की एक बार हत्या करने का प्रयास किया गया था. जिसमें वो बच गए थे
अकबरुद्दीन औवेसी के पास हथियारों का भी कलेक्शन है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास .22 पिस्टल, शिकार के लिए .30-06 स्प्रिंगफील्ड राइफल है. इसके अलावा साल 2016 में उन्होंने 12 बोर डीबीबीएल बंदूक खरीदी थी.
एआईएमआईएम विधायक अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पुलिस अफसर को धमकाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उनके ऊपर केस दर्ज हुआ था.
अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने का बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर मानदंडों का उल्लंघन कर तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.