नई दिल्ली: हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एआईएमआईएम ने प्रदर्शन किया।
एआईएमआईएम दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की, इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर इस्लामिक मुल्कों ने भी जोरदार विरोध दर्ज कराया है, साथ ही भारत में भी कई राजनीतिक दलों ने विपुल शर्मा को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
अलीगढ़ में भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है, छात्रों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की, उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की जानी चाहिए वरना इसके बाद वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कानपुर में सांप्रदायिक झड़प हो चुकी है और इस मामले में पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं।