मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज त्यागराज स्टेडियम में आयोजित ‘हर हाथ तिरंगा’ समारोह का नेतृत्व किया।
सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सब 130 करोड़ भारतवासी मिलकर प्रण लें कि आने वाले समय में भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाएंगे। 75 साल पहले जब सारा भारत इकट्ठा हुआ, तो हमने अंग्रेजों को उठाकर देश से बाहर फेंक दिया।
अगर हम सभी फिर एक बार इकट्ठे हो जाएं, तो भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। हम यह भी प्रण लें कि अपनी तरफ से देश को गंदा नहीं करेंगे और राह चलते समय कोई कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है, तो अभी बहुत कुछ करना पड़ेगा। इसके लिए हम आज से ही एक छोटी सी शुरूआत करते हैं। मेरा दिल कहता है कि भविष्य भारत का है और आने वाले समय में भारत को दुनिया का नंबर देश बनाने से कोई नहीं रोक सकता। यह समय उन सभी शहीदों के सपनों को याद करने का भी है कि वो कैसा भारत चाहते थे, जिनकी शहादत और संघर्ष की वजह से हमें आजादी मिली।
इस समारोह के दौरान सभी लोगों को एक संकल्प भी दिलाया गया। यह संकल्प था, ‘‘जब भारत मां का हर बच्चा, अच्छी शिक्षा पाएगा।’’ इस संकल्प को वहां मौजूद मौजूद हर किसी ने दोहराया। सबने हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने, हर व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, सभी को सुरक्षा देने, महिलाओं में आत्म सम्मान जगाने, किसानों के घर में भी खुशहाली लाने का संकल्प लिया।
दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में 25 लाख लोगों को तिरंगा बांटा गया। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद थे। साथ ही दिल्ली के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग आए थे। इस दौरान हर किसी के हाथ में भारतीय राष्ट्र ध्वज था। कार्यक्रम के दौरान सबने हाथ में तिरंगा लेकर लहराया और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया और देश के शहीदों को याद किया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा लिखे गीत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ को स्टेडियम में मौजूद लोगों ने एक साथ गाया।