जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर के नरवाल इलाके में एक के बाद एक दो बम धमाके हुए हैं। इन बम धमाकों में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाकों के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को खाली करवा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बम धमाके एक गाड़ी में हुआ। इसके बाद दूसरा बम धमाका हुआ। नरवाले इलाके में हुए धमाके को लेकर मीडिया को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दोनों धमाके ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर 7 और 9 पर हुए हैं। पुलिस यहां से वाहनों को हटा रही है। मीडिया को भी यहां से हटने के लिए कहा गया है।

