नई दिल्ली:
डासना मंदिर के महंत और मुस्लमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत अंगेज़ी के लिए मशहूर स्वामी नरसिंघा नंद ने अपने एक हालिया बयान में मुस्लिम संस्थानों का नाम लेकर कहा कि उन्हें बमबारी करके तबाह कर दिया जाये। खासतौर से अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के ख़िलाफ़ ख़ूब ज़हर उगला। स्वामी नरसिंघा नंद ने एक वीडीयो में कहा जो वाइरल हो रहा है:
”एएमयू लगातार राष्ट्र विरोधी और मानवता विरोधी तत्वों का उत्पादन कर रहा है। ये तो सरकारें कमज़ोर हैं अगर किसी दिन कोई ‘मर्द’ दिल्ली की गद्दी पर बैठा तो उसे सबसे पहले दारुल उलूम देवबंद, अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी और फिर जामिआ मुलिया इस्लामिया दिल्ली को ख़त्म करनाहोगा। पहले ही दिन इन तीनों को तबाह कर देना चाहिए,तभी ये मुल़्क ख़ुशहाल हो सकता है।”
गौरतलब है कि यह दोनों संप्रदायों के बीच पहला भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला बयान नहीं है। स्वामी ने दिल्ली फ़साद के मौक़ा पर भी नाक़ाबिल ज़िक्र अंदाज़ में एक फ़िर्क़े को धमकीयां दी थीं।उन्होंने कुछ दिनों पहले दिल्ली के प्रैस कलब में पवित्र पैगंबर हज़रत मोहम्मद (स.) की शान ए अक़्दस में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिस पर एफ़ आई आर हुई थी ,मगर क्या कार्रवाई हुई पता नहीं चल है।
https://twitter.com/NasirKhuehami/status/1413367914900516866?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1413367914900516866%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.roznamakhabrein.com%2Famu-darul-uloom-deoband-and-jamia-millia-should-be-destroyed-by-bomb-swami-narsingh-anand-then-poisoned-next%2F
गौरतलब है कि नासिर कहोहामी नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अलीगढ़ और यूपी पुलिस को ट्वीट किया है और अंग्रेजी पोर्टल मुस्लिम मिरर ने इसे अपनी खबर में शामिल किया है।