बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की ताकत अंदाजा उनके खिलाफ जांच बैठने के बाद ही हो गया। यह विवादित शख्स गोंडा ( एजेंसी)आज 21 जनवरी शनिवार को गोंडा के खेल इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि नजर आया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेशनल ओपेन सीनियर रैंकिंग रेसलिंग टूर्नामेंट आज शनिवार से गोंडा में शुरू हुआ है। गोंडा बीजेपी सांसद का गृह नगर है। इसलिए यह इवेंट गोंडा में ही रखा गया था। आयोजनकर्ताओं ने साफ कर दिया कि ब्रजभूषण शरण सिंह इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष नहीं, अतिथि के तौर पर आए हैं। हालांकि यह बयान कुल मिलाकर खानापूरी वाला ही है।
बीजेपी सांसद सिंह कुछ स्थानीय बीजेपी विधायकों और डब्ल्यूएफआई के पदाधिकारियों के साथ मंच पर थे और टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। ब्रजभूषण शरण सिंह दिल्ली में हुई घटनाओं की से लगभग अप्रभावित लग रहे थे। वो जाहिर तौर पर संकेत दे रहे थे कि वो कथित रूप से परेशान नहीं हैं। देश की नामी महिला पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला एथलीटों ने दो दिन तक जंतरमंतर पर धरना दिया लेकिन शुक्रवार देर रात उन्हें समझा बुझाकर धरना खत्म करा दिया गया।