नई दिल्ली: किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव कहा कि ये टेनी जी के बिगड़ैल बोल हैं, उन्होंने दिल्ली में बीजेपी और ‘आप’ के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में शराब नीति को लेकर आप सरकार पर सवाल उठाए और बीजेपी की भी आलोचना की।
योगेंद्र ने कहा कि बड़े मोदी और छोटे मोदी का विकल्प इस देश के लिए ठीक नहीं, केजरीवाल को निशाना बनाया।
योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी जबान गंदी नहीं करना चाहता. उनके ऊपर कई एफआईआर हैं, वे किसान आंदोलन की सफलता से बौखला गए हैं. टेनी जी ने पहले कहा था कि मैं पहले भी कुछ हुआ करता था।
उनके ऊपर कई एफआईआर हैं. वे किसानों को पांव की जूती समझते हैं, उन्होंने कहा कि किसानों ने मोदी जी को (कृषि कानूनों की वापसी कराकर) हराया, हाईकोर्ट ने टेनी पर टिप्पणी की. यह सब बौखलाहट है. लखीमपुर की घटना लोगों को याद है, किसानों ने वहीं जाकर फिर प्रदर्शन किया, हजारों किसान वहां पहुंचे और बताया कि वह घटना भूले नहीं हैं।
योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी को हार का सामना करना पड़ा. इसे जनता की जीत की तरह देखना पड़ा, सरकार ने कमेटी भी बना ली. किसान आंदोलन अपनी जगह है. किसानों ने लखीमपुर में अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि उस धरने का संयुक्त किसान मोर्चा से लेना देना नहीं है. उन्होंने मुद्दा अच्छा उठाया हालांकि कल जो मीटिंग हुई उसमें हमारी बात साबित हुई. कमेटी की बात की, क्योंकि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
MSP पर कानून की बात ही नहीं है, तो ऐसी कमेटी सरकार को मुबारक, रिपोर्ट आएगी और ठंडे बस्ते में पड़ जाएगी।
यादव ने कहा कि कल जन आंदोलनों की एक मीटिंग थी, इसमें कई लोग थे, मीटिंग में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का स्वागत करने की बात हुई, फिर यह निष्कर्ष निकाला कि भारत जोड़ो के साथ जुड़ना है।
अंत में राहुल गांधी आए और उन्होंने बात की, आखिर में हमने तय किया कि भारत जोड़ो जरूरी है, देश के लिए बहुत जरूरी है, भारत जोड़ो यात्रा में हम सहयोग करेंगे. आज भारत की एकता को बचाना सबसे ज़रूरी है।
योगेंद्र यादव ने कहा कि वे कहते हैं हिंदु-मुसलमान, हम कहते हैं जवान और किसान. हम महंगाई बेरोज़गारी का सवाल उठाना चाहते हैं. भारत जोड़ो से मुद्दे उठेंगे, सांप्रदायिकता का परदा डाला जा रहा है, हर चीज़ में हिंदु-मुसलमान, वे कहेंगे हिजाब हम कहेंगे हिसाब।