नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर बड़ा हादसा हुआ है. बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां सफोकेशन की स्थिति बन गई जिस वजह से कई लोग बेहोश हो गए. हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने भगदड़ होने से इनकार किया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज जाने के लिए रात 8 बजे अचनाक एक साथ नई दिल्ली स्टेशन पर कई लोग पहुंचने लगे, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई.
प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई. बताया जा रहा है कि दो लोगों की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अब प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और जल्द से जल्द और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की खबर सामने आ रही है.आभार: एबीपी न्यूज