दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवानों का धरना बुधवार को11वें दिन भी जारी है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार को जंतर-मंतर पर सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर बलात्कार के मामले में दो एफ़आईआर दर्ज की हैं.इनमें एक एफ़आईआर नाबालिग महिला पहलवान के शोषण से संबंधित है.
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ख़िलाफ़ लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ख़ारिज किया है.प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भ्रष्टाचार के अलावा महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं.
प्रदर्शनकारी पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष के इस्तीफ़े और गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े हैं.
वहीं, बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर ही इस्तीफ़ाकुछ दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों से मिलने पहुंची थीं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाक़ात की थी।