Adipurush Matter: 16 जून के बाद आदिपुरुष फिल्म की कमाई घटने लगी है और बवाल बढ़ता जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया में मनोज मुंतशिर के दो इंटरव्यू को जोड़कर बनाई गई एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमे मनोज आदिपुरुष की रिलीज से पहले फिल्म की कहानी को लेकर कोई और दावा कर रहे हैं और फिल्म रिलीज के बाद कुछ और कह रहे हैं.
मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष फिल्म रिलीज से पेहे ABP न्यूज़ को इंटरव्यू दिया था. जिसमे उन्होंने कहा था-
” क्या हम ओरिजिनल रामायण से हटे हैं? क्या हमने उसको मॉडर्नाइज़ करने का कोई प्रयास किया है? क्या हमने कोई अलग टेक लिया है? तो इसका सीधा जवाब है, बिल्कुल नहीं. जो रामायण लोगों ने सुनी है, पढ़ी है, देखी है. एग्ज़ैक्टली वही रामायण है. कुछ भी अलग नहीं.”
फिल्म रिलीज के बाद मनोज मुंतशिर ने कहानी को लेकर कुछ दूसरा दावा किया। उन्होंने कहा-
“फिल्म का नाम है ‘आदिपुरुष’. जब हम ‘आदिपुरुष’ बना रहे हैं, तो दो-तीन चीज़ें मैं एकदम स्पष्ट कर दूं. मैंने पहले भी कही हैं और अभी भी स्पष्ट कर देता हूं. हमने रामायण नहीं बनाई है. हम रामायण से प्रेरित हैं. हमारा आप डिस्क्लेमर भी देखेंगी, तो हम यही कहते रहे. हमारे लिए तो बड़ा आसान था कि मार्केटिंग की स्ट्रैटेजी के हिसाब से भी हम फिल्म का नाम रामायण रख देते. लेकिन हमें तो शुरू से पता था कि हम तो रामायण से बहुत हेविली प्रेरित हैं.”
देखें मनोज मुंतशिर आदिपुरुष रिलीज के पहले और आदिपुरुष रिलीज के बाद का वायरल विडियो