प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में अमेरिका के साथ और गहरे संबंधों और वैश्विक संस्थानों में आमूलचूल बदलाव का आह्वान किया है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अब तक के सबसे मज़बूत दौर में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारत विश्व मंच पर अपनी सही जगह को सुरक्षित कर रहा है.
रूस यूक्रेन युद्ध के बाद पश्चिमी प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ कर भारत ने रूस से सस्ती दर पर बड़ी मात्रा में तेल ख़रीदा है.
बावजूद इसके अमेरिका भारत के साथ संबंधों को मज़बूत कर रहा है क्योंकि अमेरिका को उम्मीद है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ रहे चीन के प्रभाव की काट भारत हो सकता है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विश्व राजनीति में भूमिका निभा रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का समय आ गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे चर्चित नेताओं में शामिल हैं. उनके नेतृत्व में बीजेपी साल 2014 और 2019 में बहुमत से लोकसभा चुनाव जीत चुकी है. भारत में अगले साल चुनाव होने हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा है कि मोदी की स्वीकार्यता रेटिंग अब भी ऊंची है.
भारत में बीजेपी के राजनीतिक विरोधी और मानवाधिकार कार्यकर्ता बीजेपी पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हैं. आलोचक प्रेस की आज़ादी, कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने जैसे सवाल भी उठाते हैं.
इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ना सिर्फ़ अपनी विविधता के प्रति सहिष्णु है बल्कि इसका जश्न भी मनाता है.
मोदी ने एक बयान में कहा, “हज़ारों साल से, भारत एक ऐसी भूमि रहा है, जहाँ हर धर्म और विश्वास के लोगों को शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और समृद्धि की स्वतंत्रता मिली है. आपको दुनिया के हर धर्म के लोग भारत में सौहार्द से रहते हुए मिलेंगे.”