नेपाल के व्यापारियों ने मंगलवार को कहा कि बढ़े टैक्स की वजह से उन्होंने भारत से आलू, प्याज़ और अन्य सब्जियों को आयात करना बंद कर दिया है.
बीबीसी हिंदी के मुताबिक 13 प्रतिशत वैट लगाने से वो इनका आयात नहीं करेंगे।पिछले महीने भारत से आने वाले इन सामानों पर नेपाल सरकार ने 13 प्रतिशत का वैट लगा दिया है.
विपक्ष ने नेपाल सरकार के इस कदम का भारी विरोध किया है और कहा है कि कम आय वाले परिवारों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और पहले से ही आसमान छूती महंगाई और बढ़ेगी.
29 मई को संसद में पेश वित्त विधेयक के मुताबिक, प्याज, आलू, अन्य सब्जियों और फलों के आयात पर अब 13 प्रतिशत वैट लगेगा.सरकार का कहना है कि ये कदम देसी किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है.
पिछले साल नेपाल ने भारत से 1,73,829 टन प्याज का आयात किया था.