नई दिल्ली: कानपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में शहर के काजी अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि अगर किसी के घर पर बुलडोजर चला तो मुसलिम समुदाय के लोग सिर पर कफन बांधकर सड़कों पर उतरेंगे.
शहर काजी ने कहा कि हम लोग कानून नहीं तोड़ेंगे लेकिन अगर जुल्म ज्यादती हुई और हमारे घरों को तोड़ा गया तो तो फिर हम लोग मरने के लिए तैयार हैं.
शहर काजी ने TV9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने कानपुर के पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की है कि बच्चों से नादानी हुई है और दोनों तरफ के बच्चों को माफ कर दिया जाना चाहिए.
कानपुर में 3 जून को परेड बाजार बंद कराने को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे और इस दौरान सांप्रदायिक हिंसा और पत्थरबाजी की घटना हुई थी, कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
शहर काजी ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पहले ही अगर गिरफ्तार कर लिया जाता तो आज इस तरह के हालात नहीं बनते। शहर काजी ने कहा कि बीजेपी ने बाहरी दबाव के कारण नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की है लेकिन मुसलिम समुदाय मांग करता है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए और सजा दी जाए
पुलिस ने 40 आरोपियों की तस्वीर वाले पोस्टर भी कानपुर में चिपकाए हैं। इस मामले में स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने कहा कि उन्होंने हयात जफर हाशमी के कहने पर 20 पोस्टर छापे थे। पुलिस ने कहा है हयात जफर हाशमी इस हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है। हाशमी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ कानपुर में हुए प्रदर्शनों में भी शामिल रहा था.