नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी कांग्रेस अब जातीय समीकरण साधने उतरी है, लगभग छह महीने के इंतजार के बाद यूपी में दलित चेहरे पर दांव लगाते हुए बृज लाल खबरी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ पूर्वांचल, अवध, प्रयाग, बुंदेलखंड, ब्रज और पश्चिम जोनों में प्रांतीय अध्यक्ष तैनात किए गए हैं, इनमें भी जातीय समीकरणों के हिसाब से बिसात बिछाने की कोशिश की गई है, अब देखना यह है कि लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए यह प्रयोग कितना कामयाब होता है।
यूपी में कांग्रेस पार्टी बृजलाल खाबरी के जरिए प्रदेश में दलित समाज को पार्टी जोड़ने के कवायद में जुटेगी, बृजलाल खाबरी पार्टी में आक्रामक दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं।
बतौर अध्यक्ष उनके कंधों पर प्रदेश भर में दलित समाज को जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी होगी, उधर महराजगंज के फरेंदा विधायक विरेंद्र चौधरी को पूर्वांचल के जिलों का कार्यभार सौंपा गया है।
उनके कंधों पर खासतौर से फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में कुर्मी जाति को पार्टी से जोड़ने का दारोमदार होगा।