नई दिल्ली : दिल्ली में आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत के आयोजन में किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि, नौ जून तक कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए या फिर दिल्ली में तेज विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें. खाप पंचायत में कहा गया है कि नौ जून के बाद जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा.
कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई में भारत के टॉप एथलीटों का समर्थन कर रहे किसान नेताओं ने केंद्र को एक नया अल्टीमेटम दिया है कि, उन्हें गिरफ्तार करें या बड़े विरोध का सामना करें