Roznama Khabrein
No Result
View All Result
  • होम
  • समाचार
  • देश-विदेश
  • पड़ताल
  • एजुकेशन
  • विचार
  • हेट क्राइम
  • अन्य
  • रोजनामा खबरें विशेष
  • اردو
اردو
  • होम
  • समाचार
  • देश-विदेश
  • पड़ताल
  • एजुकेशन
  • विचार
  • हेट क्राइम
  • अन्य
  • रोजनामा खबरें विशेष
  • اردو
No Result
View All Result
No Result
View All Result
Home विचार

हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की विचारधारा स्थानीय राजनीति के सामने कमजोर पड़ जाती है

RK News by RK News
December 11, 2022
Reading Time: 1 min read
0
हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की विचारधारा स्थानीय राजनीति के सामने कमजोर पड़ जाती है

चुनावों का एक और दौर पूरा हो गया है, और हम भविष्य अनुमान लगाने की कोशिश कर सकते हैं. इसकी शुरुआत हम उस सवाल से कर सकते हैं जो मैंने 2014 के नेशनल इंट्रेस्ट में तब उठाया था जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लिये ठीक तीन महीने बीते थे.

RELATED POSTS

आवास को मस्जिद में बदलने का आरोप, हिंदू ब्रिगेड की आपकत्ति के बाद फातिमा मस्जिद पर ताला

समर्थकों के दबाव में बदले हैं भागवत :एक नजरिया

अकेले एक पार्टी (कांग्रेस) ने ही नहीं लड़ी आजादी की लड़ाई: एक नजरिया

वह सवाल था—क्या आपने कभी ऐसा नेता देखा है जिसका मुखौटा उसके चेहरे से इतना ज्यादा मिलता है जितना मोदी का चेहरा अपने मुखौटे से मिलता है?

यह सवाल कोई शब्दों का खेल नहीं था. यह मोदी की राजनीति और उनकी विचारधारा पर एक ठोस टिप्पणी थी कि आप जिस व्यक्ति को देख रहे हैं वह वैसा ही है जैसा आप उसे पाते हैं.

पहले हम ऐसे नेताओं को सत्ता में देख चुके हैं जो अलग-अलग विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते थे. वे जब विपक्ष में होते थे तब वैचारिक मान्यताओं की बड़ी गंभीरता से चर्चा करते थे लेकिन सत्तातंत्र का हिस्सा बनते ही उन्होंने अपने विचारों में संतुलन स्थापित कर लिए.

एक बार जब आप सत्ता में आ जाते हैं तब आपको अपनी राजनीतिक मान्यताओं का प्रदर्शन कम करना पड़ता है. दक्षिणपंथी खेमे में यह बात अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी पर लागू होती थी.

लोहियावादी वामपंथियों में यह जॉर्ज फर्नांडीस पर, और धुर वामपंथियों में यह भाकपा के इंद्रजीत गुप्ता और चतुरानन मिश्र (एच.डी. देवेगौड़ा की सरकार में मंत्री रहे) पर लागू होती थी.

संविधान, संस्थाएं, और सार्वजनिक पद पर होते हुए सर्वसमावेशी रुख अपनाने की जरूरत ऐसे कारक हैं जो आपको अपनी विचारधारा को परे रखने की प्रेरणा देते हैं. मोदी ने सत्ता में आने के चंद सप्ताह के भीतर ही इस चलन को तोड़ दिया था.

बल्कि उन्होंने इसका प्रदर्शन शायद 2011 में ही कर दिया था जब उन्होंने मुस्लिम नमाज़ी टोपी पहनने से मना करके अपनी राजनीतिक मंशा साफ कर दी थी.

और जब वे सत्ता में आ गए तब इसे हम कई तरह से लागू होते देखने लगे, जो उनकी शासन शैली का केंद्रीय तत्व रहा.

मंत्रिमंडल या संवैधानिक पदों पर या संसद के दोनों सदनों में अपनी पार्टी के सांसद के रूप में मुसलमानों या ईसाइयों को जगह देने की प्रतीकात्मक परंपरा भी धूमिल हो गई. प्रधानमंत्री निवास पर रस्मी इफ्तार पार्टियां भी खत्म हो गईं.

उनके मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने इस संकेत को तुरंत समझा. यह शख्स अपनी विचारधारा का पक्का है और वह इसी पर चलेगा, और इसका दिखावा भी करेगा.

सिवाय इसके कि आम तौर पर वह अल्पसंख्यकों के बारे में कोई कड़वी बात शायद ही करता है. इस नियम को विशेष परिस्थितियों में और आम तौर पर चुनाव अभियानों में तोड़ा जाता रहा है. खासकर उन राज्यों में, जहां हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की गुंजाइश है.

अभी-अभी संपन्न हुए चुनावों के नतीजे चूंकि हमें यह अनुमान लगाने का मौका दे रहे हैं कि अगले 16 महीनों में भारतीय राजनीति किस दिशा में जाएगी, इसलिए यह आकलन करना महत्वपूर्ण होगा कि क्या इस तौर-तरीके से मोदी को लाभ हुआ है?

क्या वे इसे आगे भी जारी रखेंगे? अगर नहीं, तो क्या वे नरम रुख अपनाएंगे, या इसे और मजबूती से जारी रखेंगे?

मोदी की चुनावी राजनीति अब तक इतनी शानदार रूप से सफल रही है कि इस तरह के सवाल उठाना अपने को महामूर्ख घोषित करवाने का जोखिम ही मोल लेना है.

लेकिन अपनी पूरी विनम्रता से हमें कुछ सवाल तो उठाने ही चाहिए.

भाजपा-आरएसएस की विचारधारा के दो पहलू हैं— राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद. पहले पहलू की चुनावी उपयोगिता पर तो बहुत बहस नहीं है.

हम देख चुके हैं कि पुलवामा-बालाकोट मुद्दे ने 2019 के चुनाव को किस तरह नाटकीय और जबरदस्त मोड़ दे दिया था. उनको लेकर सवाल उठाने वालों को मतदाताओं ने सजा दे दी थी.

लेकिन वह राष्ट्रीय चुनाव था. हम निश्चित तौर पर यह नहीं कह सकते कि हिंदुत्ववाद ने किसी राष्ट्रीय चुनाव में ऐसी निर्णायक भूमिका निभाई है; या राष्ट्रवाद अथवा हिंदुत्ववाद ने राज्यों के चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाई है.

इसका सबसे ताजा प्रमाण तो यही है कि ये मुद्दे हिमाचल प्रदेश में नहीं चल पाए, जहां हिंदू बहुमत में हैं और कई परिवार ऐसे हैं जो सेना से जुड़े रहे हैं और जिनमें भाजपा/आरएसएस की जड़ें गहरी हैं.

लेकिन राष्ट्रीय स्तर के अपने सबसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी से मुक़ाबले में भी भाजपा अपनी सरकार के प्रति विरोधी भावना को काट नहीं पाई.

अगर उसकी हार एक मजबूत क्षेत्रीय दल (मसलन पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरीखी पार्टी) के हाथों में होती तो मामला अलग होता.

लेकिन इस हार ने तो 2018 के बाद 92 फीसदी चुनावों में कांग्रेस को हराने के भाजपा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मोदी का चेहरा वहां नहीं चल पाया और राष्ट्रवाद अथवा हिंदुत्ववाद मुद्दे नहीं बन पाए. इसलिए यह एक सामान्य चुनाव बन गया.

दिल्ली में एमसीडी के चुनाव में उनकी पार्टी ने आंतरिक बिखराव और भ्रष्ट कामकाज के रेकॉर्ड के साथ कदम रखा. उसने ‘आप’ से मुक़ाबला करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करके भारी भ्रष्टाचार की कहानी गढ़ी, जो कारगर नहीं रही.

केवल मोदी के नाम के बूते हवा नहीं पलटी जा सकी, और विचारधारा भी बेअसर रही. इसने ‘आप’ को मौका दे दिया कि वह चुनाव को भलस्वा और गाज़ीपुर में मलबे के पहाड़ों जैसे स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित कर दे.

2014 में मोदी की भारी जीत के बाद से यह सिलसिला राज्य-दर-राज्य चलता रहा है. जब भी चुनाव क्षेत्रीय या स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाता है, भाजपा के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है.

समय गुजरने के साथ यह चुनौती ज्यादा गंभीर होती गई है, और उनकी अपनी पार्टी के क्षेत्रीय नेता कमजोर पड़ते गए हैं.

यह 2023 में उनके लिए चिंता का कारण है. क्या वे और उनकी पार्टी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, और तेलंगाना के चुनावों को राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्रित कर पाएगी? अगर राहुल ज़्यादातर समय अलग रहेंगे, तब भी मोदी के नाम पर वोट हासिल करना कठिन होगा.

मोदी बनाम मोदी की टक्कर का माहौल नहीं रहेगा तो यह उनके लिए भारी मुश्किल की स्थिति होगी. तब वे क्या करेंगे? क्या हिंदुत्ववाद के किसी और उग्र रूप को उभारेंगे? और क्या उग्र राष्ट्रवाद को भी किसी तरह उभारने की जुगत करेंगे?

अगले वर्ष मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती राजनीति को स्थानीयता से अलग करने की होगी. आम जुमले. फीके पड़ रहे हैं, ‘डबल इंजन की सरकार’ जैसे जुमले कारगर नहीं साबित हो रहे हैं.

जरा सोचिए कि कर्नाटक में इस जुमले के कारगर होने की कितनी संभावना है. क्या मोदी वहां मुख्यमंत्री बोम्मई के कामकाज पर वोट मांग सकते हैं?

और ऐसा लगता है कि विपक्ष के ‘सत्तर साल के कुशासन’ वाले जुमले की ‘एक्सपायरी डेट’ भी आ चुकी है. आप सत्ता में सात साल रह चुके हों तब भी यह आपके लिए कारगर साबित नहीं हो सकता.

हिंदुत्ववाद के आपके सबसे बड़े मिशन, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर पूरे हो चुके हैं. अब यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा रह गया है और भाजपा नेता इसका खूब शोर मचा रहे हैं.

लेकिन हम कह नहीं सकते कि इस मुद्दे में वैसा ही आकर्षण है या नहीं जैसा मंदिर या कश्मीर के मुद्दों में था. वैसे भी, तीन तलाक का मसला तय कर दिया गया है. सो, बचा रह जाता है उग्र-राष्ट्रवाद का मुद्दा.

वैश्विक और क्षेत्रीय वास्तविकताएं इतनी बदल चुकी हैं कि अब नये सिरे से राष्ट्रवादी भावना को जगाने में नयी अटकलें पैदा हो गई हैं.

पाकिस्तान कुछ तो अपनी आंतरिक उथलपुथल, सैन्य और आर्थिक कमजोरियों के कारण, और कुछ यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी देशों की उपेक्षा तथा ताकतवर सहयोगी चीन की उदासीनता के कारण बेदम पड़ा है.

इसके बावजूद आप अपनी उंगली उठाकर पाकिस्तान के साथ विवाद को भड़का सकते हैं. लेकिन क्या आप सचमुच ऐसा करना चाहेंगे जबकि चीन लद्दाख में आकर बैठा हुआ है?

चीन की ओर से राष्ट्रवादी चुनौती जरूर है लेकिन इस मसले पर इतनी सावधानी बरती जा रही है कि केवल विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ही कभी-कभार कुछ बोल सकते हैं और वह भी बेहद कूटनीतिक तथा सहमे लहजे में.

प्रधानमंत्री तो चीन का नाम तक नहीं लेते मानो उन्होंने कोई अपराध किया हो. वैसे, उन्होंने लीक से हट कर बाली में शी जिनपिंग से बातचीत शुरू की.

चीन कोई पाकिस्तान नहीं है. आप उसके साथ कुछ या कुछ भी शुरू नहीं कर सकते, और अपनी जीत का ऐलान करने का आपको आधा-अधूरा मौका भी नहीं दिया जाएगा.

पुलवामा-बालाकोट जैसा कांड भी नहीं कर सकते जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी जनता के सामने यह दावा कर सकें कि जीत उनकी हुई है; और मामला रफादफा हो जाए.

तो इस तरह हम फिर उसी सवाल पर आते हैं जिससे इस लेख की शुरुआत की थी, नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा के सवाल पर.

पिछले आठ वर्षों ने उन्हें यही सिखाया है कि उनका व्यक्तित्व, उनका चेहरा उन्हें चुनाव जिताता है. उनकी पार्टी में आज ऐसा एक भी नेता नहीं है जिसका मुखौटा उसके मतदाता पहनना चाहते हों, सिवाय योगी आदित्यनाथ के, जो उस मुकाम तक पहुंच सकते हैं. और आरएसएस को तो कोई वोट नहीं देता है.

2024 के लिए उनकी स्थिति अच्छी है क्योंकि वोट उनके नाम पर दिए जाएंगे. हाल के इन चुनावों ने इस बात की पुष्टि की है कि मोदी के नाम और चेहरे ने अपनी पार्टी और उसके संरक्षक आरएसएस को गौण बना दिया है.

एक सर्वशक्तिशाली व्यक्तित्त्व 100 साल से स्वरूप ग्रहण कर रही विचारधारा को सिर्फ वोट खींचने की अपनी छवि के बूते बौना साबित कर रहा है.

 

लेखक: शेखर गुप्त

(आभार: द प्रिंट)

 

 

ShareTweetSend
RK News

RK News

Related Posts

विचार

आवास को मस्जिद में बदलने का आरोप, हिंदू ब्रिगेड की आपकत्ति के बाद फातिमा मस्जिद पर ताला

January 18, 2023
विचार

समर्थकों के दबाव में बदले हैं भागवत :एक नजरिया

January 14, 2023
अकेले एक पार्टी (कांग्रेस) ने ही नहीं लड़ी आजादी की लड़ाई: एक नजरिया
विचार

अकेले एक पार्टी (कांग्रेस) ने ही नहीं लड़ी आजादी की लड़ाई: एक नजरिया

December 31, 2022
क्या RSS ने 1949 में मनुस्मृति आधारित संविधान मांगा था?
विचार

क्या RSS ने 1949 में मनुस्मृति आधारित संविधान मांगा था?

December 29, 2022
‘भारत जोड़ो यात्रा’ से इतना क्यों डरती है भाजपा
विचार

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से इतना क्यों डरती है भाजपा

December 29, 2022
भारतीय मीडिया को निगलने वाले बड़े कारपोरेट घराने
विचार

भारतीय मीडिया को निगलने वाले बड़े कारपोरेट घराने

December 27, 2022
Next Post
आबादी कंट्रोल बिल: बीजेपी के 100 सांसदों के दो से अधिक बच्चे

आबादी कंट्रोल बिल: बीजेपी के 100 सांसदों के दो से अधिक बच्चे

हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा है पाकिस्तान की ये वेब सीरीज

हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा है पाकिस्तान की ये वेब सीरीज

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended Stories

टीचर या हैवान: 2 का पहाड़ा ना सुना पाने पर स्टूडेंट के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी

टीचर या हैवान: 2 का पहाड़ा ना सुना पाने पर स्टूडेंट के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी

November 27, 2022
अमित शाह के जूनियर मंत्री की डिग्री सवालों के घेरे में

केंद्रीय मंत्री की नागरिकता पर सवाल, प्रधानमंत्री मोदी से जांच की मांग

July 18, 2021
ट्यूनीशिया अब इस्लामिक देश नहीं रहेगा

ट्यूनीशिया अब इस्लामिक देश नहीं रहेगा

June 26, 2022

Popular Stories

  • नूपुर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- बयान के लिए टीवी पर पूरे देश से माफी मांगे

    नूपुर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- बयान के लिए टीवी पर पूरे देश से माफी मांगे

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • दुआएं कुबूल, हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • खबरदार! धंस रहा है नैनीताल, तीन तरफ से पहाड़ियां दरकने की खबर, धरती में समा जाएगा शहर, अगर .…..!

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • मदरसों को बम से उड़ा दो, यति नरसिंहानंद का भड़काऊ बयान

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • यूपी में एक मदरसा ऐसा भी…. जिसके प्रिंसिपल एक पंडित जी

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • लाउडस्पीकर पर अजान से नहीं होता किसी के मौलिक अधिकार का उल्लंघनः हाई कोर्ट

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
Roznama Khabrein

The Roznama Khabrein advocates rule of law, human rights, minority rights, national interests, press freedom, and transparency on which the newspaper and newsportal has never compromised and will never compromise whatever the costs.

More... »

Recent Posts

  • मेरा सर काटने की बात करने वाले आतंकवादी नहीं? स्वामी प्रसाद मौर्य का सवाल
  • सनातन धर्म भी राष्ट्रीय धर्म है: योगी आदित्यनाथ
  • अडानी के शेयर औंधे मुंह गिरे, 3.4 लाख करोड़ का घाटा

Categories

  • Uncategorized
  • अन्य
  • एजुकेशन
  • देश-विदेश
  • पड़ताल
  • रोजनामा खबरें विशेष
  • विचार
  • समाचार
  • हेट क्राइम

Quick Links

  • About Us
  • Support Us
  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Grievance
  • Contact Us

© 2021 Roznama Khabrein Hindi

No Result
View All Result
  • होम
  • समाचार
  • देश-विदेश
  • पड़ताल
  • एजुकेशन
  • विचार
  • हेट क्राइम
  • अन्य
  • रोजनामा खबरें विशेष
  • اردو

© 2021 Roznama Khabrein Hindi

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?