नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस कदर ठंड बढ़ी है कि लोगों को ऐसा लग रहा जैसे किसी पहाड़ी इलाके में आ गए हैं। सोमवार सुबह घना कोहरा था वहीं रात होते ही कोहरा फिर से बढ़ने लगा। मौसम विभाग के अनुसार ठंड से राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के लोगों को अगले चौबीस घंटे के बाद कुछ राहत मिल सकती है। सोमवार कोहरे के कारण कुछ जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई। आने वाले दिनों में इसी तरह घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक और अलर्ट आया है जिसके बाद तापमान और नीचे जा सकता है।
राजधानी दिल्ली समेत कुछ और राज्यों में दो दिन बाद हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब में 11 और 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में जहां हल्की बारिश का अलर्ट है वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल इन राज्यों में बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ेगा।