अफगान सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि तालिबान जंगजूओं ने अफ़्ग़ानिस्तान के शहर गज़नी को घेरे में ले लिया है और सुरक्षा बलों से लड़ने के लिए नागरिकों के घरों पर क़बज़ा कर लिया है। दो अधिकारियों ने पीर को कहा कि गज़नी जैसे विकसित शहर चरमपंथियों से गंभीर खतरे में है।
अलअरबिया डॉट नेट के अनुसार ये हमला राजधानी की तरफ़ तालिबान की नवीनतम प्रगति का हिस्सा है। तालिबान ग़ैर मुल्की अफ़्वाज के इन्ख़िला के बाद एक नए हौसले और जज़बे के तहत गज़नी शहर का घेराऊ कर रहे हैं और वो इस पर क़बज़ा करना चाहते हैं।