नई दिल्ली: पंजाब की संगरुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी सिमरजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने आप के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को 5822 मतों के अंतर से हराया है।
जीतने के बाद सिमरजीत सिंह मान ने कहा कि यह जीत हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की तालीम की जीत है।
गौरतलब है कि सिमरजीत सिंह मान को जरनैल सिंह भिंडरावाले की विचारधारा का समर्थक माना जाता है, ऐसे में उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भिंडरावाले की तालीम को दिया है।
मान का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल 1984 में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर को खालिस्तानियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था, इस दौरान खालिस्तानी गुट की अगुवाई जरनैल सिंह भिंडरावाले ने की थी।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने जून 1984 में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। सिमरजीत सिंह खुद को भिंडरावाले की विचारधारा का समर्थक बताते हैं।
मान खुद भी यह बात स्वीकार कर चुके हैं कि 1980 के दौर में उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके आदमियों की हथियार सप्लाई करने में सहायता की थी। उस वक्त मान फरीदकोट में एसएसपी के तौर पर कार्यरत थे।