नई दिल्ली: यूपी उपचुनाव में सपा की अपने गढ़ में ही हार के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव की कड़ी आलोचना की है।
ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत घमंडी हैं, वे बीजेपी को नहीं हरा सकते, इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिमों को भी सलाह दी है।
सांसद ओवैसी ने एएनआई से चर्चा में कहा कि अखिलेश यादव बहुत घमंडी हैं, उनके पिता व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव इस सीट से सांसद रहे हैं, उसके बाद अखिलेश भी जीते, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने वहां जाकर लोगों को यह नहीं बताया कि वह चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत घमंडी हैं, वे बीजेपी को नहीं हरा सकते, इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिमों को भी सलाह दी है।
ओवैसी ने एक ट्वीट कर मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से जाहिर होता है कि सपा में बीजेपी को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत।
https://twitter.com/asadowaisi/status/1541011048035061761?s=20&t=_wHAODe91p1fLPrxtN9OWA
मुसलमानों को चाहिए कि वे अपने वोट ऐसी पार्टियों को देने की बजाए खुद की आजाद सियासी पहचान बनाएं और अपने मुकद्दर के फैसले स्वयं करें।