नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय का सफर अब यहीं खत्म हो गया. मगर अब ज्यादातर खिलाड़ी भारत नहीं लौटेंगे। वह यहीं से सीधे पास ही में न्यूजीलैंड जाएं,
दरअसल, भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कोचिंग की कमान द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण संभालते दिखाई देंगे. इस दौरे के बाद फिर से द्रविड़ अपना चार्ज संभाल लेंगे. बता दें कि द्रविड़ के अलावा बाकी स्टाफ को भी आराम दिया गया है।
इस दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है.