पलवल: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद नूंह पलवल बॉर्डर पर पलवल जिले के पोंडरी गांव में आज सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हो रही है. पलवल प्रशासन ने महापंचायत के लिए कई शर्तों के साथ परमिशन दी है. महापंचायत में हिंसा में शिकार लोगों को इंसाफ दिलाने और 28 अगस्त को फिर से जलाभिषेक यात्रा शुरू करने पर चर्चा हो रही है. महापंचायत को देखते हुए बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं.
पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हमने कई शर्तों के साथ परमिशन दी है. कोई हेट स्पीच नहीं देगा. अगर हेट स्पीच दी, तो तुरंत केस दर्ज करेंगे. कोई हथियार या लाठी डंडा या ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं आएगा. 500 लोगों की परमिशन है और 2 बजे तक का समय दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं.
हरियाणा में पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को इजाजत मिल गई है. पुलिस ने ने नूंह में हालात को देखते हुए महापंचायत की इजाजत नहीं दी है. आज सुबह 10 बजे पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत में मेवात के नूंह में हिंसा की वजह से रोकी गई ब्रज मंडल यात्रा को दोबारा करने पर फैसला लिया जा सकता है. 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रज मंडल यात्रा पर एक भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह में हुईं झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थीं. (आभार NDTV)