कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है.संजय राउत ने एएनआई से हुई बातचीत में कहा, “कर्नाटक तो झांकी है और सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं अभी पूरा हिंदुस्तान बाक़ी है.”
राउत ने कहा, “कर्नाटक ने देश के लिए एक दरवाजा खोल दिया है. देश की सामान्य जनता ने दिखा दिया है कि तानाशाही को हराया जा सकता है, जो 1977 में हो गया था. इसलिए हमने कर्नाटक की जनता का अभिनंदन किया है.”
“बजरंग बली ने प्रचार में जरूर हिस्सा लिया, लेकिन उनका साथ जनता के साथ रहा. कांग्रेस जीत गई, जिसका मतलब हुआ कि बजरंग बली बीजेपी के साथ नहीं थे, बल्कि वे कांग्रेस के साथ थे.”
“प्रधानमंत्री मोदी जी चुनाव प्रचार में बजरंग बली को लेकर आए. हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) बोल रहे थे कि बीजेपी हार गई तो दंगे हो जाएंगे. कर्नाटक तो बहुत शांत और खुश है. कहां हैं दंगे? आप धमकियां दे रहे थे.”