कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे जानकारी मिल रही है कि भाजपा दंगे कराने की योजना बना रही है, जैसे नूंह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था। उस तरह के दंगे कराने की योजना है। क्योकि भारतीय जनता पार्टी समझती है आज हमारे खिलाफ इतनी नाराजगी है। दरअसल दिग्विजय सिंह भोपाल के बीएसएस कॉलेज में शनिवार को पहुंचे थे। यहां उन्होंने वकीलों के कार्यक्रम ‘विधिक विमर्श’ में ये बयान दिया।
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मध्यप्रदेश में बजरंग दल को बैन नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसमें कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। हालांकि दंगा फसाद करवाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
इस कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं बची है। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि वचन पत्र में वकीलों की मांग रखी जाएगी। दरअसल वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने, पेंशन स्कीम को शुरू करने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्टायपेंड बढ़ाने और सभी बार एसोसिएशन के बिजली बिल माफ करने की राज्य सरकार से मांग की