आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा ख़ुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के प्रमुख होंगे.
वो सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे. गोयल का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है. उनकी नियुक्ति को लेकर आज जानकारी दी गई.
कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी की सेक्रेट्री दीप्ति उमाशंकर ने बताया है कि रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल का होगा.
रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वो अभी कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में स्पेशल सेक्रेट्री के तौर पर काम कर रहे हैं.